Best Cars and Bikes
Wednesday, February 21, 2018
Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari...
Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari...: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Comparison: Design, Specs, Features, Price & Mileage <script async src="//pagea...
Tuesday, February 20, 2018
New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Comparison: Design, Specs, Features, Price & Mileage
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9087384547976562"
data-ad-slot="9035713504"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
Hyundai launched the i20 facelift at Auto Expo 2018 with updated styling and equipment levels. The 2018 Hyundai i20 has been priced at Rs 5.34 lakh for the base petrol variant and goes up to Rs 9.15 lakh for the top-of-the-line diesel variant. But has Hyundai done enough to take back the lead from the segment leader, the Maruti Baleno? Here is the new Hyundai i20 facelift vs Maruti Baleno comparison on price, design, specs, features and mileage.
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-2540599657240497"
data-ad-slot="4031632988"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script><script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script><ins class="adsbygoogle" style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-2540599657240497" data-ad-slot="4031632988"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script><script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <ins class="adsbygoogle" style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-2540599657240497" data-ad-slot="4031632988"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script><script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <ins class="adsbygoogle" style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-2540599657240497" data-ad-slot="4031632988"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
Design
The new Hyundai i20 gets significant cosmetic updates, the most notable being the new front fascia and the new dual-tone colour scheme. Visually, the 2018 i20 hatchback comes with Hyundai's signature cascading grille with gloss black treatment, revised headlamp cluster with LED daytime running lights, redesigned front bumper and new arrow-head shaped fog lamps with black housing.
Other changes include new sportier alloy wheels, redesigned Outside Rear View Mirrors (ORVMs) with integrated turn indicators. At the rear, there are subtle changes which include new taillamps, high mounted brake lights, revised rear bumper with black ornament and reflectors that compliment the foglamps design.
The Maruti Baleno gets a smaller grille compared to the new i20, with chrome surrounds at the lower section, swept back headlamps with LED daytime running lights and circular fog lamps. Along the sides, the Baleno features multi-spoke alloy wheels, ORVMs with turn indicators, and chrome door handle.
At the rear, the Maruti Baleno comes with a pair of LED taillights, which the i20 facelift misses out, a chrome slat under the rear windshield, and a muscular rear bumper.
Overall Design Ratings
New Hyundai i20 Facelift 7.5/10 Maruti Baleno 8/10
Features
The new Hyundai i20 facelift's touchscreen infotainment system now boasts a host of features including inbuilt navigation, Apple Carplay and Android Auto like earlier but with a nicer and more responsive screen. Other features include climate control, rear central armrest with cup holders and front central armrest with storage area, steering wheel with audio & Bluetooth controls, rear AC vent, USB charger and electrically operable ORVMs.
As for the Maruti Baleno features, the vehicle also gets automatic climate control and steering mounted controls for Bluetooth, music and telephony. However, the Baleno does not come with rear AC vents, but the car does get keyless entry and push start button among others.
Overall Features Rating
New Hyundai i20 Facelift 8/10 Maruti Baleno 7.5/10
Safety
The 2018 Hyundai Elite i20 safety features include dual airbags, with ABS and EBD and child seat mounts as standard, but top-end model gets six airbags (side + curtain), reverse parking camera and sensors, automatic headlamps and dead pedal.
The Baleno on the other hand, dual front airbags as standard across the variants along with ABS with EBD and ISOFIX child seat mounts. The new i20 also comes with optional features which include rear parking sensor and camera, auto headlamps, rear defogger and anti-pinch feature for driver side window. The new Hyundai i20 facelift is loaded with safety features compared to the Maruti Baleno and edges out the latter by a thin margin.
Overall Safety Features
New Hyundai i20 Facelift 8/10 Maruti Baleno - 7.5/10
Engine Specifications, Gearbox & Mileage
Mechanically, the new Hyundai i20 facelift draws power from the same 1.2-litre Kappa Dual VTVT petrol engine which produces 82bhp and 115Nm of torque and comes mated to a 5-speed manual gearbox. There's also the 1.5-litre U2 CRDi diesel engine that develops 89bhp and 220Nm of torque which is paired with a 6-speed manual gearbox. Hyundai is expected to add a CVT gearbox on the 1.2-litre petrol unit later this year.
The Maruti Baleno is powered by a 1.2-litre K-Series petrol engine which churns out 83bhp and 115Nm of torque, while the 1.3-litre DDiS diesel unit develops 74bhp and 190Nm of torque. Gearbox options include both 5-speed manual gearbox and a CVT unit for the petrol model.
Hyundai has not revealed the new i20 mileage figures. That said, the previous model delivered a mileage of 19.84kpl for the diesel model, while the petrol model returned 16.32kpl. As for the Baleno, the diesel model delivers 27.39kpl, and the petrol model returns 21.4kpl.
Overall, the new i20 is much more potent than the Baleno; however, the Baleno offers a higher mileage compared to the new Hyundai i20.
Overall Engine Rating
New Hyundai i20 Facelift 7.5/10 Maruti Baleno 8/10
Pricing
Prices for the new Hyundai i20 facelift starts at Rs 5.35 lakh; the Maruti Baleno prices start at Rs 5.36 lakh ex-showroom (Delhi). The fully-loaded i20 is priced at Rs 9.15 lakh and the Baleno at Rs 8.50 lakh, for that extra Rs 65,000, the i20 comes with six-airbags, clutch lock (dead pedal), cornering lamps, cooled glovebox, which the Baleno misses out. The top-of-the-line i20 is also the most powerful compared to the Baleno's top trim.
Verdict
Fir those looking for a fuel efficient and ready to sacrifice safety features and power, the Maruti Baleno is an excellent choice. That said, the top-of-the-line Hyundai i20 is the most feature-rich and a powerful diesel engine for the price it demands. With Hyundai looking to add the CVT gearbox option, the new Hyundai i20 facelift has a slight edge in this comparison.
Tuesday, February 13, 2018
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-2540599657240497", enable_page_level_ads: true });
</script>4 लाख के बजट में ढूंढ रहें कार, तो जरूर पढें
भारत में अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में वो कारें शामिल हैं जिनकी कीमत 4 लाख रुपये से कम है। अक्सर लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि उन्हें कौन सी कार खरीदनी चाहिए अगर बजट 4 लाख रुपये तक ही है। इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हम आज यहां पर सिर्फ उन्हीं कारों का जिक्र कर रहे हैं जिनकी कीमत 4 लाख रुपये तक है। ऐसी कारों में आपको क्या फीचर मिलेंगे और कितना माइलेज आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं उन्हीं कारों के साथ।
टाटा नैनो जेन एक्स
भारत में बिकने वाली कारों में सबसे सस्ती कार होने का श्रेय टाटा नैनो जेन एक्स को जाता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2 लाख 38 हजार रुपये है। टाटा नैनो का यह उन्नत मॉडल है जिसमें एडवांस तकनीकि फीचर दिए गए हैं जैसे कि ईजी शिफ्ट(ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) इसके जरिए गियर लगाने की झंझट नहीं रहती और आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक में आराम से ड्राइव भी कर सकते हैं। इस कार का टैंक 24 लीटर का है और एक टैंक में कंपनी दावा करती है कि आप 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। सात रंगों में उपलब्ध नैनो जेन एक्स में से आप अपनी पसंद तलाश सकते हैं।
जहां तक रही बात इसके इंजिन और पावर आउटपुट की तो आपको बताते चलें कि इसमें 646 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 38 पीएस की शक्ति 5500 आरपीएम पर तथा 51 एनएम का टॉर्क 4000 आरपीएम पर प्रदान करता है। यह कार 4 स्पीड मैनुअल व फाइव स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाली यह कार 21.9 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नैनो 23.6 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
जहां तक रही बात इसके इंजिन और पावर आउटपुट की तो आपको बताते चलें कि इसमें 646 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 38 पीएस की शक्ति 5500 आरपीएम पर तथा 51 एनएम का टॉर्क 4000 आरपीएम पर प्रदान करता है। यह कार 4 स्पीड मैनुअल व फाइव स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाली यह कार 21.9 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नैनो 23.6 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
डैटसन रेडी गो
बीते साल में डैटसन रेडी गो के जरिए डैटसन ने एंट्री लेवल कार सेगमेंट में एक नया इतिहास रच दिया जब उसने 185 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ रेडी गो को महज 2 लाख 38 हजार रुपये में बाजार में पेश किया था। हालांकि अब इस कार कीमत 2 लाख 42 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। यह कार भले ही एंट्री लेवल हैचबैक है लेकिन यह शहरी, पहाड़ी व ऊबड़-खाबड़ रास्तों को भी आसानी से पार कर लेती है।
इसमें कंपनी ने 700 सीसी का डीओएचसी 12 वॉल्व वाला इंजिन लगाया है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर प्रदान करती है। यह इंजिन आईसैट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिसका मतलब है इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी। 6 वेरिएंट - में उपलब्ध यह कार 25.17 किमीप्रली का माइलेज देती है। चलाने में यह एक शानदार कार है और सिटी ड्राइविंग में आपको उस समय निराश नहीं करती जब आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक से जूझ रहे होते हैं।
इसमें कंपनी ने 700 सीसी का डीओएचसी 12 वॉल्व वाला इंजिन लगाया है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर प्रदान करती है। यह इंजिन आईसैट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिसका मतलब है इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी। 6 वेरिएंट - में उपलब्ध यह कार 25.17 किमीप्रली का माइलेज देती है। चलाने में यह एक शानदार कार है और सिटी ड्राइविंग में आपको उस समय निराश नहीं करती जब आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक से जूझ रहे होते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
10 वेरिएंट में उपलब्ध यह कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। मारुति 800 की जगह लेने चुकी इस कार मतलब भारत में लोगों के अब भी बहुत कुछ है। शायद यही वजह है कि टॉप टेन बिकने वाली कारों में अभी भी यह सबसे ऊपर अपनी जगह बनाए हुए है। 2 लाख 66 हजार रुपये से लेकर 3 लाख 98 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली इसकी कीमत है। ड्राइवर एयरबैग, रिमोट कीलेस एंट्री के साथ उपलब्ध इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का तीन सिलेंडर इंजिन लगाया हुआ है जो कि 48 पीएस की शक्ति व 69 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसका माइलेज 24.27 किमीप्रली का है। रीसेल वैल्यू के लिहाज से यह एक शानदार व भरोसेमंद एंट्री लेवल कार है।
मारुति सुजुकी ओमनी
ओमनी मारुति की एक बहुत पुरानी कार है जिसकी वैल्यू अभी भी भारतीय बाजार में बरकरार है। चार वेरिएंट में उपलब्ध इसकी कीमत 2 लाख 56 हजार से शुरू होकर 3 लाख 18 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। 16.8 किमीप्रली का माइलेज देने वाली ओमनी में 796 सीसी का इंजिन लगा है 16.8 किमीप्रली का माइलेज देता है। 8 सीटर व पांच सीटर के विकल्प में उपलब्ध ओमनी का पावर आउटपुट 32.8 बीएचपी व टॉर्क 57 एनएम का है। यह सालों से उन लोगों की लोकप्रिय कार बनी हुई है जिनका परिवार बड़ा है। हालांकि आजकल यह कार स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के काम में खूब प्रयोग की जा रही है।
रेनो क्विड
रेनो ने भारतीय बाजार में डस्टर की सफलता के बाद यहां पर और कैसे सफल हुआ जा सकता है यह बात अच्छे से समझ चुकी है। कंपनी ने इसी के तहत अपना दूसरा प्रोडक्ट रेनो क्विड को एक सफलतम उत्पादों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। बेबी डस्टर के तौर पर लोगों ने कंपनी की इस प्रस्तुति को खूब सराहा।
क्विड की कीमत 2 लाख 99 हजार से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें 799 व 999 सीसी के इंजिन को लगाया है। यह कार भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी इस कार से 25.17 किमीप्रली के माइलेज का दावा करती है। अब यह मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 1 लीटर इंजिन 68 पीएस की शक्ति व 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं 799 सीसी वाला इंजिन 54 पीएस की शक्ति व 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके ड्राइविंग कंफर्ट व शानदार लुक के कारण आज यह कार भी अपनी जगह भारत की टॉप टेन सेलिंग कारों में बनाने में सफल रही है।
क्विड की कीमत 2 लाख 99 हजार से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें 799 व 999 सीसी के इंजिन को लगाया है। यह कार भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी इस कार से 25.17 किमीप्रली के माइलेज का दावा करती है। अब यह मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 1 लीटर इंजिन 68 पीएस की शक्ति व 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं 799 सीसी वाला इंजिन 54 पीएस की शक्ति व 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके ड्राइविंग कंफर्ट व शानदार लुक के कारण आज यह कार भी अपनी जगह भारत की टॉप टेन सेलिंग कारों में बनाने में सफल रही है।
हुंडई ईयॉन
8 वेरिएंट में उपलब्ध ईयॉन को हुंडई ने बाजार में उस समय पेश किया जब कंपनी के फ्लूडिक डिजाइन की चर्चा हर ओर हो रही थी। कंपनी ने इस कार को मारुति की ऑल्टो को टक्कर देने के लिए पेश की थी। चलाने में यह एक शानदार कार है दिखने में भी अच्छी लगती है। ईयॉन में हुंडई ने 814 सीसी का इंजिन लगाया है जो कि 56 पीएस की शक्ति व 76 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 21.1 किमीप्रली का माइलेज देने वाली ईयॉन की कीमत 3 लाख 39 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होती है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे शानदार प्रस्तुति में से एक है। इसकी कीमत महज 3 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल में यह पांच वेरिएंट तथा डीजल में यह कार 8 वेरिएंट में उपलब्ध है। टियागो का पेट्रोल इंजिन 23 किमीप्रली का माइलेज देता है तो वहीं डीजल इंजिन 27 किमीप्रली का माइलेज निकालता है। इसमें लगा रेवोट्रॉन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजिन 85 पीएस की शक्ति व 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं डीजल इंजिन 70 पीएस की शक्ति व 140 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। एंट्री लेवल कारों में फीचर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीचर आपको टियागो में मिलेगा। इस कार में दिए गए फीचर अमूमन महंगी कारों में देखने को मिलते हैं। इसकी डिजाइन व बिल्ड गुणवत्ता लाजवाब है।
डैटसन गो
भारतीय बाजार में अपने कदम जमाने लगी डैटसन की एक और कार चार लाख तक के बजट में उपलब्ध है और वो है डैटसन गो। इसकी कीमत 3 लाख 31 हजार से शुरू होती है। कीमत, इस वर्ग में सबसे अधिक बूट स्पेस और ढेर सारे केबिन स्पेस के साथ यह भले ही आपको अपनी ओर लुभाती है लेकिन ब्रांड की ज्यादा जागरूकता न होना व आफटर सेल सर्विस इसकी सबसे बड़ी कमी है। 6 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में 1198 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 68 पीएस की शक्ति व 104 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10
3 लाख 28 हजार से लेकर 4 लाख 13 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध ऑल्टो के10 मारुति की एक शक्तिशाली कार है। पेट्रोल और सीएनजी को मिलाकर कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में मारुति ने 998 सीसी का इंजिन लगाया है जो कि 24.07 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह 68 पीएस की शक्ति व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह उनके लिए एक शानदार विकल्प है जो अपनी छोटी कार को अधिक शक्तिशाली देखने की हसरत रखते हैं।
मारुति सुजुकी ईको
3 लाख 27 हजार से शुरू होकर 4लाख 29 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली में बिकने वाली यह कार आजकल टैक्सी में बहुत लोकप्रिय है। पेट्रोल व सीएनजी मिलाकर 8 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में 1198 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 15 किमीप्रली का माइलेज देता है। 7 और 5 सीटों के विकल्प में मौजूदा इसका पावर आउटपुट 73 बीएचपी है।
टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कार Tiago ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुजरात प्लांट से अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tiago की 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया है। कंपनी ने यह कारनामा इस मॉडल की लॉन्चिंग के डेढ़ साल के भीतर कर दिखाया। टियागो कार के लिए अब भी दो से तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। टाटा टियागो को अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के 4 महीने के भीतर ही कंपनी को इस कार के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली थी। सितंबर 2017 तक इस कार की 93,299 यूनिट बेची जा चुकी थी।
टाटा टियागो का निर्माण कंपनी के गुजरात के साणंद प्लांट में किया जाता है। टाटा टियागो का टॉप एंड वैरिएंट पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच खासा पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने इसका AMT (ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट भी उतारा था, इसे भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
Monday, February 12, 2018
Auto Expo 2018: मारूति सुजुकी Swift लॉन्च, जानें क्या हैं खास फीचर्स और कीमत
Auto Expo 2018 Delhi India: नई स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट Zxi Plus/ Zdi Plus में LED प्रोजेक्टर हैडलेंप मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 15 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें ऑटोमैटिक हैडलेंप भी दिए गए हैं।
Auto Expo 2018 Delhi India: Swift के कुल 12 वेरिएंट मार्केट में आएंगे। इसकी शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है।
मारुति ने अपनी हैचबैक Swift का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। 11,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने इसके लुक में काफी बदलाव किया है। हालांकि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर का पुराना इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा 1.3 लीटर का डीजल वरिएंट मिलेगा। इसमें 5 गियर का मेनुअल गियर बॉक्स मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके कुल 12 वेरिएंट मार्केट में आएंगे। इसकी शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
नई स्विफ्ट पुरानी से थोड़ी सी बड़ी है। यह पुरानी स्विफ्ट से 40mm चौड़ी और 20mm लंबी होगी। अब इसकी लंबाई 3,840mm होगी। वहीं इसकी चौड़ाई 1,735mm और उंचाई 1,530mm होगी। इसका व्हील बेस 2,450mm का है। इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 163mm का है।
इतना ही नहीं नई स्विफ्ट में 58 लीटर ज्यादा बूट स्पेस जिया गया है। अब इसमें कुल 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
इतना ही नहीं नई स्विफ्ट में 58 लीटर ज्यादा बूट स्पेस जिया गया है। अब इसमें कुल 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च, ये है कीमत
पेट्रोल की शुरुआत 5.34 लाख (एक्सशोरूम-दिल्ली) और डीजल वर्जन की शुरुआत 6.73 लाख रुपए से होगी
ऑटो एक्सपो 2018 के आगाज के साथ ही हुंडई ने i20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. 1.2 लीटर के इंजन के साथ इस नए मॉडल के डिजाइन में इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं और यह कार 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.
कंपनी का दावा है कि हुंडई एलीट i20 पेट्रोल इंजन पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जबकि डीजल इंजन पर 22.4 लीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. हुंडई की नई एलीट i20 में नया रिवाइज्ड ग्रिल और नए बंपर डिजाइन है. कार के रियर में बड़े टेल लैंप और रीडिजाइन टेलगेट हैं. नई 2018 i20 में नए अलॉय व्हील्स है.
जानें क्या रहेगी कीमत
दिल्ली में आईटी20 फेसलिफ्ट के पेट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रूपए से शुरु होगी, वहीं इसके डीजल वर्जन की शुरुआत 6.73 लाख रुपए से होगी, जिसका टॉप वेरिएंट 9.15 लाख रुपए का है.
ये होंगे खास फीचर्स
कंपनी के इस मॉडल में 17.77cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑडियो-वीडियो नेविगेशन भी मिलेगा. साथ हि एप्पल कारप्ले और ऑटो इंटीग्रेशन भी होगा और ड्यूल एयरबैग, फ्लिप-की, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, टु-डिन इंटरटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर, ऑल पावर विंडो, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे सभी जरुरी फीचर दिए हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)
Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari...
Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari... : New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Comparison: Design, ...
-
ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च, ये है कीमत पेट्रोल की शुरुआत 5.34 लाख (एक्सशोरूम-दिल्ली) और डीजल वर्जन की शुरुआत 6.73 लाख रु...