Tuesday, February 13, 2018

टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कार Tiago ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

Tata Motors has rolled out 1 lakh units of best Selling Tiago hatchback

घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुजरात प्लांट से अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tiago की 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया है। कंपनी ने यह कारनामा इस मॉडल की लॉन्चिंग के डेढ़ साल के भीतर कर दिखाया। टियागो कार के लिए अब भी दो से तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। टाटा टियागो को अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के 4 महीने के भीतर ही कंपनी को इस कार के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली थी। सितंबर 2017 तक इस कार की 93,299 यूनिट बेची जा चुकी थी। 

टाटा टियागो का निर्माण कंपनी के गुजरात के साणंद प्लांट में किया जाता है। टाटा टियागो का टॉप एंड वैरिएंट पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच खासा पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने इसका AMT (ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट भी उतारा था, इसे भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 

No comments:

Post a Comment

Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari...

Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari... : New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Comparison: Design, ...