<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-2540599657240497", enable_page_level_ads: true });
</script>4 लाख के बजट में ढूंढ रहें कार, तो जरूर पढें
भारत में अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में वो कारें शामिल हैं जिनकी कीमत 4 लाख रुपये से कम है। अक्सर लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि उन्हें कौन सी कार खरीदनी चाहिए अगर बजट 4 लाख रुपये तक ही है। इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हम आज यहां पर सिर्फ उन्हीं कारों का जिक्र कर रहे हैं जिनकी कीमत 4 लाख रुपये तक है। ऐसी कारों में आपको क्या फीचर मिलेंगे और कितना माइलेज आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं उन्हीं कारों के साथ।
टाटा नैनो जेन एक्स
भारत में बिकने वाली कारों में सबसे सस्ती कार होने का श्रेय टाटा नैनो जेन एक्स को जाता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2 लाख 38 हजार रुपये है। टाटा नैनो का यह उन्नत मॉडल है जिसमें एडवांस तकनीकि फीचर दिए गए हैं जैसे कि ईजी शिफ्ट(ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) इसके जरिए गियर लगाने की झंझट नहीं रहती और आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक में आराम से ड्राइव भी कर सकते हैं। इस कार का टैंक 24 लीटर का है और एक टैंक में कंपनी दावा करती है कि आप 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। सात रंगों में उपलब्ध नैनो जेन एक्स में से आप अपनी पसंद तलाश सकते हैं।
जहां तक रही बात इसके इंजिन और पावर आउटपुट की तो आपको बताते चलें कि इसमें 646 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 38 पीएस की शक्ति 5500 आरपीएम पर तथा 51 एनएम का टॉर्क 4000 आरपीएम पर प्रदान करता है। यह कार 4 स्पीड मैनुअल व फाइव स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाली यह कार 21.9 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नैनो 23.6 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
जहां तक रही बात इसके इंजिन और पावर आउटपुट की तो आपको बताते चलें कि इसमें 646 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 38 पीएस की शक्ति 5500 आरपीएम पर तथा 51 एनएम का टॉर्क 4000 आरपीएम पर प्रदान करता है। यह कार 4 स्पीड मैनुअल व फाइव स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाली यह कार 21.9 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नैनो 23.6 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
डैटसन रेडी गो
बीते साल में डैटसन रेडी गो के जरिए डैटसन ने एंट्री लेवल कार सेगमेंट में एक नया इतिहास रच दिया जब उसने 185 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ रेडी गो को महज 2 लाख 38 हजार रुपये में बाजार में पेश किया था। हालांकि अब इस कार कीमत 2 लाख 42 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। यह कार भले ही एंट्री लेवल हैचबैक है लेकिन यह शहरी, पहाड़ी व ऊबड़-खाबड़ रास्तों को भी आसानी से पार कर लेती है।
इसमें कंपनी ने 700 सीसी का डीओएचसी 12 वॉल्व वाला इंजिन लगाया है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर प्रदान करती है। यह इंजिन आईसैट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिसका मतलब है इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी। 6 वेरिएंट - में उपलब्ध यह कार 25.17 किमीप्रली का माइलेज देती है। चलाने में यह एक शानदार कार है और सिटी ड्राइविंग में आपको उस समय निराश नहीं करती जब आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक से जूझ रहे होते हैं।
इसमें कंपनी ने 700 सीसी का डीओएचसी 12 वॉल्व वाला इंजिन लगाया है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर प्रदान करती है। यह इंजिन आईसैट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिसका मतलब है इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी। 6 वेरिएंट - में उपलब्ध यह कार 25.17 किमीप्रली का माइलेज देती है। चलाने में यह एक शानदार कार है और सिटी ड्राइविंग में आपको उस समय निराश नहीं करती जब आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक से जूझ रहे होते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
10 वेरिएंट में उपलब्ध यह कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। मारुति 800 की जगह लेने चुकी इस कार मतलब भारत में लोगों के अब भी बहुत कुछ है। शायद यही वजह है कि टॉप टेन बिकने वाली कारों में अभी भी यह सबसे ऊपर अपनी जगह बनाए हुए है। 2 लाख 66 हजार रुपये से लेकर 3 लाख 98 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली इसकी कीमत है। ड्राइवर एयरबैग, रिमोट कीलेस एंट्री के साथ उपलब्ध इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का तीन सिलेंडर इंजिन लगाया हुआ है जो कि 48 पीएस की शक्ति व 69 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसका माइलेज 24.27 किमीप्रली का है। रीसेल वैल्यू के लिहाज से यह एक शानदार व भरोसेमंद एंट्री लेवल कार है।
मारुति सुजुकी ओमनी
ओमनी मारुति की एक बहुत पुरानी कार है जिसकी वैल्यू अभी भी भारतीय बाजार में बरकरार है। चार वेरिएंट में उपलब्ध इसकी कीमत 2 लाख 56 हजार से शुरू होकर 3 लाख 18 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। 16.8 किमीप्रली का माइलेज देने वाली ओमनी में 796 सीसी का इंजिन लगा है 16.8 किमीप्रली का माइलेज देता है। 8 सीटर व पांच सीटर के विकल्प में उपलब्ध ओमनी का पावर आउटपुट 32.8 बीएचपी व टॉर्क 57 एनएम का है। यह सालों से उन लोगों की लोकप्रिय कार बनी हुई है जिनका परिवार बड़ा है। हालांकि आजकल यह कार स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के काम में खूब प्रयोग की जा रही है।
रेनो क्विड
रेनो ने भारतीय बाजार में डस्टर की सफलता के बाद यहां पर और कैसे सफल हुआ जा सकता है यह बात अच्छे से समझ चुकी है। कंपनी ने इसी के तहत अपना दूसरा प्रोडक्ट रेनो क्विड को एक सफलतम उत्पादों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। बेबी डस्टर के तौर पर लोगों ने कंपनी की इस प्रस्तुति को खूब सराहा।
क्विड की कीमत 2 लाख 99 हजार से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें 799 व 999 सीसी के इंजिन को लगाया है। यह कार भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी इस कार से 25.17 किमीप्रली के माइलेज का दावा करती है। अब यह मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 1 लीटर इंजिन 68 पीएस की शक्ति व 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं 799 सीसी वाला इंजिन 54 पीएस की शक्ति व 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके ड्राइविंग कंफर्ट व शानदार लुक के कारण आज यह कार भी अपनी जगह भारत की टॉप टेन सेलिंग कारों में बनाने में सफल रही है।
क्विड की कीमत 2 लाख 99 हजार से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें 799 व 999 सीसी के इंजिन को लगाया है। यह कार भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी इस कार से 25.17 किमीप्रली के माइलेज का दावा करती है। अब यह मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 1 लीटर इंजिन 68 पीएस की शक्ति व 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं 799 सीसी वाला इंजिन 54 पीएस की शक्ति व 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके ड्राइविंग कंफर्ट व शानदार लुक के कारण आज यह कार भी अपनी जगह भारत की टॉप टेन सेलिंग कारों में बनाने में सफल रही है।
हुंडई ईयॉन
8 वेरिएंट में उपलब्ध ईयॉन को हुंडई ने बाजार में उस समय पेश किया जब कंपनी के फ्लूडिक डिजाइन की चर्चा हर ओर हो रही थी। कंपनी ने इस कार को मारुति की ऑल्टो को टक्कर देने के लिए पेश की थी। चलाने में यह एक शानदार कार है दिखने में भी अच्छी लगती है। ईयॉन में हुंडई ने 814 सीसी का इंजिन लगाया है जो कि 56 पीएस की शक्ति व 76 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 21.1 किमीप्रली का माइलेज देने वाली ईयॉन की कीमत 3 लाख 39 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होती है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे शानदार प्रस्तुति में से एक है। इसकी कीमत महज 3 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल में यह पांच वेरिएंट तथा डीजल में यह कार 8 वेरिएंट में उपलब्ध है। टियागो का पेट्रोल इंजिन 23 किमीप्रली का माइलेज देता है तो वहीं डीजल इंजिन 27 किमीप्रली का माइलेज निकालता है। इसमें लगा रेवोट्रॉन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजिन 85 पीएस की शक्ति व 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तो वहीं डीजल इंजिन 70 पीएस की शक्ति व 140 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। एंट्री लेवल कारों में फीचर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीचर आपको टियागो में मिलेगा। इस कार में दिए गए फीचर अमूमन महंगी कारों में देखने को मिलते हैं। इसकी डिजाइन व बिल्ड गुणवत्ता लाजवाब है।
डैटसन गो
भारतीय बाजार में अपने कदम जमाने लगी डैटसन की एक और कार चार लाख तक के बजट में उपलब्ध है और वो है डैटसन गो। इसकी कीमत 3 लाख 31 हजार से शुरू होती है। कीमत, इस वर्ग में सबसे अधिक बूट स्पेस और ढेर सारे केबिन स्पेस के साथ यह भले ही आपको अपनी ओर लुभाती है लेकिन ब्रांड की ज्यादा जागरूकता न होना व आफटर सेल सर्विस इसकी सबसे बड़ी कमी है। 6 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में 1198 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 68 पीएस की शक्ति व 104 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10
3 लाख 28 हजार से लेकर 4 लाख 13 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध ऑल्टो के10 मारुति की एक शक्तिशाली कार है। पेट्रोल और सीएनजी को मिलाकर कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में मारुति ने 998 सीसी का इंजिन लगाया है जो कि 24.07 किमीप्रली का माइलेज देती है। यह 68 पीएस की शक्ति व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह उनके लिए एक शानदार विकल्प है जो अपनी छोटी कार को अधिक शक्तिशाली देखने की हसरत रखते हैं।
मारुति सुजुकी ईको
3 लाख 27 हजार से शुरू होकर 4लाख 29 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली में बिकने वाली यह कार आजकल टैक्सी में बहुत लोकप्रिय है। पेट्रोल व सीएनजी मिलाकर 8 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में 1198 सीसी का इंजिन लगा है जो कि 15 किमीप्रली का माइलेज देता है। 7 और 5 सीटों के विकल्प में मौजूदा इसका पावर आउटपुट 73 बीएचपी है।
No comments:
Post a Comment