Monday, February 12, 2018

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च, ये है कीमत

पेट्रोल की शुरुआत 5.34 लाख (एक्सशोरूम-दिल्ली) और डीजल वर्जन की शुरुआत 6.73 लाख रुपए से होगी

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च, ये है कीमत
ऑटो एक्सपो 2018 के आगाज के साथ ही हुंडई ने i20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. 1.2 लीटर के इंजन के साथ इस नए मॉडल के डिजाइन में इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं और यह कार 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.
कंपनी का दावा है कि हुंडई एलीट i20 पेट्रोल इंजन पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जबकि डीजल इंजन पर 22.4 लीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. हुंडई की नई एलीट i20 में नया रिवाइज्ड ग्रिल और नए बंपर डिजाइन है. कार के रियर में बड़े टेल लैंप और रीडिजाइन टेलगेट हैं. नई 2018 i20 में नए अलॉय व्हील्स है.
जानें क्या रहेगी कीमत
दिल्ली में आईटी20 फेसलिफ्ट के पेट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रूपए से शुरु होगी, वहीं इसके डीजल वर्जन की शुरुआत 6.73 लाख रुपए से होगी, जिसका टॉप वेरिएंट 9.15 लाख रुपए का है.
HUN-
ये होंगे खास फीचर्स
कंपनी के इस मॉडल में 17.77cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑडियो-वीडियो नेविगेशन भी मिलेगा. साथ हि एप्पल कारप्ले और ऑटो इंटीग्रेशन भी होगा और ड्यूल एयरबैग, फ्लिप-की, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, टु-डिन इंटरटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर, ऑल पावर विंडो, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे सभी जरुरी फीचर दिए हैं.

No comments:

Post a Comment

Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari...

Best Cars and Bikes: New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Compari... : New Hyundai i20 Facelift Vs. Maruti Baleno Comparison: Design, ...